गुजरात में आफत की बारिश हुई है. गुजरात के द्वारका, पोरबंदर, जूनगढ़, गिरसोमनाथ समेत कई जिलों में इतनी बारिश हुई कि सड़कों पर समंदर जैसा मंजर दिखने लगा. सबसे ज्यादा आफत द्वारका के खंभालिया तहसील में बरसी. यहां सिर्फ दो घंटे में ऐसी बारिश हुई कि त्राहिमाम मच गया.