जेवर कांड में एक्सेल गैंग का हाथ बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक - एक्सेल गैंग ने इस दरिंदगी को अंजाम दिया. सूत्रों की माने तो - इस गैंग के बदमाशों ने पहले एक्सेल फेंक कर कार रोकी और फिर सभी को बंधक बनाकर खेतों में ले गए ...जहां लूट मार के बाद महिलाओं से दुष्कर्म किया ...विरोध करने पर एक शख्स की हत्या कर दी .. बताया जाता है कि बदमाशों की सख्या 6 थी ...सभी बदमाश हथियारों से लैस थे ...उनके पास तमंचे, चाकू और सरिए थे. कार में ड्राइवर के साथ परिवार के 8 लोग सवार थे...जिसमें 4 महिलाएं ...2 पुरूष और 2 बच्चे शामिल थे. परिवार देर रात करीब डेढ़ बजे बुलंदशहर में एक रिश्तेदार को देखने अस्पताल जा रहा था...