सरकार ने पूंजी पर्याप्तता मानकों को पूरा करने तथा ऋण गतिविधियां बढ़ाने में मदद के इरादे से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 12,517 करोड़ रुपए की शेयर पूंजी देने के प्रस्ताव को गुरुवार को मंजूरी दे दी. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि शेयर पूंजी डालने के इस कार्यक्रम से 9-10 सार्वजनिक बैंक लाभान्वित होंगे, उन्होंने कहा कि पूंजी मात्रा के बारे में निर्णय प्रत्येक बैंकों से विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा.