सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र की सुविधाएं देश के हर व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए और सरकार इसके लिये भरपूर प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि सरकार ने पूंजी पर्याप्तता मानकों को पूरा करने तथा ऋण गतिविधियां बढ़ाने में मदद के इरादे से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 12,517 करोड़ रुपए की शेयर पूंजी देने के प्रस्ताव को गुरुवार को मंजूरी दे दी.