वाकई ये सेना बेलगाम है, इस कदर बेलगाम की सरकार खामोश और लाचार दिखाई पड़ रही है. बेशक शिवसेना सियासत के मौके ढूंढती है, लेकिन महाराष्ट्र् की सरकार क्या कर रही है. शाहरुख खान की फिल्म आ रही है- 'माई नेम इज़ खान' लेकिन बाल ठाकरे की पार्टी ने मुंबई के थियेटर वालों को कहा है कि फिल्म दिखाई तो खबरदार.