शिवसेना ने शाहरुख खान के साथ अब आमिरखान को भी लपेट लिया है और आईपीएल में पाक खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के मसले पर शाहरुख औऱ आमिर खान को 'टू इडियट्स' का तमगा दिया है. इससे पहले शाहरुख खान को बाल ठाकरे ने आतंकवादी कसाब को ही अपनी आईपीएल टीम का कप्तान रख लेने की सलाह दी थी.