गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर लंबे समय से बीमार हैं लेकिन काम करने के जोश और जज्बे में फर्क नहीं आया है. रविवार को मांडवी नदी पर बने अटल पुल के उद्घाटन के मौके पर पर्रिकर ने उरी फिल्म के डॉयलाग के सहारे पूछा, हाउ इज द जोश. मनोहर पर्रिकर ने उरी फिल्म के संवाद से लोगों में जोश भर दिया. उरी फिल्म पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की की सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है. बेंगलुरु में सैनिकों के साथ उरी फिल्म देखने गई रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सैनिकों के जोश की परीक्षा ली.
Goa Chief Minister Manohar Parrikar on Sunday asked the audience, How is the josh? Defence Minister Nirmala Sitharaman watched the movie Uri along with a group of war veterans. She also posted a video of her entering the movie hall as the crowd present there, How is the josh?