ये बर्फीली चोटियां और ये हरी-भरी वादियां हिंदुस्तान के टूरिस्ट मैप को हरा-भरा बनाती हैं. इन्हें निहारने, हर साल लाखों लोग हिमाचल प्रदेश आते हैं. लेकिन यह सब एक झटके में बिखर सकता है ग्लोबल वार्मिंग के असर से हिमाचल के ग्लेशियर पिघल रहे हैं और उनके बीच झीलें बन रही हैं, यह एक बड़े नुकसान की ओर इशारा भी हो सकता है.
Global warming, Himachal could spell disaster for India