सुप्रीम कोर्ट ने IPL मैच फिक्सिंग पर सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि वह सीएसके और राजस्थान रॉयल्स को 16 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल सात टूर्नामेंट में भाग लेने से रोकने का इच्छुक है. सीएसके की मालिक इंडिया सीमेंट है, जिसके प्रमोटर श्रीनिवासन हैं जबकि रॉयल्स के टीम अधिकारी और खिलाड़ी कथित रूप से इस विवाद में शामिल हैं.