पटना से राघोपुर जाना इन दिनों ऐसा हो गया है मानों किसी दूसरे द्वीप में जाना हो. पैदल यात्री तो नाव का सहारा ले ही रहे हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि ट्रैक्टर और कार वाले भी अब नाव में जा रहे हैं. पटना में नाव पर ट्रैक्टर लादे जाते हैं, कारें लादी जाती हैं, तब कहीं राघोपुर के दर्शन होते हैं. दरअसल पटना में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बारिश का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में पुल निर्माण कंपनी ने 4 दिन पहले पटना सिटी के कच्ची दरगाह से राघोपुर जाने वाले पीपे के पुल को खोल दिया है. लिहाजा अब लोगों के पास नदी के पार जाने के लिए नाव के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.