दिल्ली के बवाना में मॉर्निंग वॉक कर रहे दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दीपक गैंगस्टर मनजीत महाल का भांजा बताया जाता है और इस हत्याकांड के पीछे मनजीत महाल और नंदू गैंग की पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है. वारदात के वक्त दीपक की 5 साल की बेटी भी साथ थी जिसे गोली का छर्रा लगा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.