किसान गजेंद्र सिंह का शव दौसा में उनके गांव नांगल झामरवाड़ा में ले जाया गया. गांव में गुरुवार सुबह गजेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया. गजेंद्र सिंह के घरवालों और रिश्तेदारों ने कहा- मौत के लिए आम आदमी पार्टी और केजरीवाल जिम्मेदार. दिल्ली में केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया.
gajendra singh cremation in his rajahthan village