जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी की किसान रैली में हजारों की भीड़ के सामने गजेंद्र सिंह की खुदकुशी का मामला गुरुवार को संसद में भी गूंजेगा. बचाया जा सकता था किसान गजेंद्र को!
राज्यसभा में चर्चा के लिए नोटिस
जेडीयू और समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में चर्चा का नोटिस दिया है. आपको बता दें कि राज्यसभा में बजट सत्र का दूसरा हिस्सा आज से शुरू हो रहा है. सत्र 13 मई को खत्म होगा. सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुका था गजेंद्र
लोकसभा में प्रश्नकाल स्थगित करने के लिए नोटिस
इस मुद्दे पर लोकसभा में भी हंगामे के आसार है. कांग्रेस और सीपीआई(एम) लोकसभा में प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग का नोटिस दिया है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने तो मोदी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. पहले भी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सार्वजनिक तौर पर इस हादसे के लिए बीजेपी की नीतियों को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी और मोदी सरकार किसान विरोधी है व लैंड बिल के कारण देश के किसानों में हताशा का माहौल है. इसलिए वे खुदकुशी करने को मजबूर हो रहे हैं.
केजरीवाल सरकार के खिलाफ सड़क पर मोर्चा
दौसा के किसान गजेंद्र की खुदकुशी पर सियासत तेज हो गई है. गुरुवार को दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन करेगी. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय इसकी अगुवाई करेंगे. वहीं यूथ कांग्रेस के सदस्य केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे.