scorecardresearch
 
Advertisement

Free Fire India Today League: मंत्री रिजिजू बोले- हम भारतीय चैम्‍पियन बनाएंगे

Free Fire India Today League: मंत्री रिजिजू बोले- हम भारतीय चैम्‍पियन बनाएंगे

भारत में आज ई-गेमिंग के लिए बड़ा दिन है. नई दिल्ली में फ्री फायर इंडिया टुडे लीग का ग्रैंड फिनाले खेला जा रहा है. जिसमें 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस मौके पर किरण रिजिजू ने फ्री फायर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा है ये गेम काफी पैसे बटोर सकता है. साथ ही खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि फ्री फायर इंडिया टुडे लीग कुछ ही महीनों में एक बड़ी सनसनी बनकर उभरेगी. लीग के ग्रैंड फिनाले से पहले रिजिजू ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारत आने वाले समय में चैम्पियन निकालेगा.

Advertisement
Advertisement