पहाड़ों पर कुदरत का कहर लगातार जारी है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मुनस्यारी रोड पर भूस्खलन की वजह से पहाड़ का मलबा आ गिरा और सड़क का 100 मीटर हिस्सा टूट गया. मोरी गांव में भी भारी बारिश ने कहर ढाया. पहाड़ दरकने से मलबा लोगों के घरों में जा घुसा. गांव के सभी मार्ग और पुल ध्वस्त हो गये हैं. एसडीआरएफ की टीम ने अस्थाई लकड़ी का पुल बनाकर 75 लोगों का रेस्क्यू किया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.