कर्नाटक के कई जिलों में भारी बारिश से 50 लोगों की जानें गई हैं औऱ 20 हजार घर तबाह हो गए. सबसे ज्यादा जाने बीजापुर जिले में गई है. बारिश ने बगलकोट, बेल्लारी, बेलगाम, गुलबर्गा,रायचूर, कोपल और बीदर में भी तबाही मचाई है.