scorecardresearch
 
Advertisement

बनारस में अब 5 स्टार क्रूज से देखिए गंगा आरती का नजारा

बनारस में अब 5 स्टार क्रूज से देखिए गंगा आरती का नजारा

अब भोले की नगरी वाराणसी में लोग क्रूज से सैर का भी लुत्फ उठा सकेंगे. लग्जरी क्रूज अलकनंदा बुधवार को कोलकाता से वाराणसी पहुंच चुका है. ये क्रूज शिप कलकत्ता से 1400 किलोमीटर का सफर तय करके वाराणसी पहुंचा है. सैलानी इस क्रूज से सैर-सपाटे का लुत्फ 15 अगस्त से उठा सकेंगे.

Advertisement
Advertisement