महाराष्ट्र के पालघर में हिंदू संगठन सनातन संस्था के सदस्य वैभव राउत के घर और दुकान से विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया. महाराष्ट्र में पालघर के नल्लासोपारा से देर रात भारी मात्रा में विस्फोटक मिला. वैभव के घर से 8 देसी बम मिले. वैभव को हिरासत में ले लिया गया. सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र एटीएस काफी वक्त से वैभव पर नजर बनाई हुई थी. पुलिस के मुताबिक नल्लासोपारा पश्चिम के भंडार आली में ये विस्फोटक मिला. महाराष्ट्र एटीएस को आरडीएक्स का संदेह है.