आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े प्रांत उत्तर प्रदेश में चुनाव की रणभेरी अब किसी भी वक्त बजने को है. सियासत के सूरमाओं ने अपने तरकश के तीरों को धार देना शुरू कर दिया है. 'आज तक' ने उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में अपने रिपोर्टरों के जरिए ये जानना चाहा है कि नोटबंदी के बाद वहां कारोबार का क्या हाल है. कारखाने चल रहे हैं या नहीं. किसानों की जिंदगी क्या पटरी पर वापस लौट पाई है या नहीं. 'आज तक' ने उत्तर प्रदेश के हर शहर का हाल जाना. हर शहर की खासियत और लघु उद्योगों पर नोटबंदी के असर की बारीकी से पड़ताल की गई. देखिए नोटबंदी पर यूपी की ग्राउंड रिपोर्ट.
ground report of uttar pradesh on effect of demonetisation over farmers business