गोली मारने की ये तस्वीरें दिखाती है कि अपराधी किस कदर बेखौफ हैं- कैसे दर्जनों लोगों के सामने आए- गोली मारी और आराम से भाग निकले. माना जा रहा है कि रेस्टोरेंट में खाने पीने के सामान को लेकर बात इतनी बढ़ी कि गोलियां चल गईं. सीसीटीवी देखकर तीनों हमलावरों की पहचान हो गई है लेकिन सवाल .ये है कि योगी राज में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद क्यों - कहां गई पुलिस की सख्ती. घायल कारोबारी के रिश्तेदार भी डरे हुए हैं और पुलिस तो रटी रटाई बात पर अड़ी है.