यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी वोटिंग हो गई है. पांचवे चरण में अमेठी समेत 11 जिलों की 51 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार अमिता सिंह अपने पति और राज्य सभा सांसद संजय सिहं के साथ वोट डालने पहुंची.अमेठी से ही बीजेपी उम्मीदवार गरिमा सिंह और सपा उम्मीदवार गायत्री प्रजापति ने भी वोट डाला. प्रजापति ने दावा किया है कि रानियों की जंग में जीत उनकी ही होगी. गायत्री प्रजापति अखिलेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं, उनपर रेप का आरोप है.