बिहार में नीतीश कुमार के मंत्री फतवे के फंदे में फंस गए. बिहार में जेडीयू विधायक खुर्शीद आलम का जय श्रीराम कहना उन्हें भारी पड़ गया है. पटना में इमारत शरिया की ओर से उन्हें फतवा जारी किया गया है. हालांकि खुर्शीद आलम का कहना है कि उन्हें फतवे की परवाह नहीं हैं, वो ईमान के पक्के हैं.