2000 के नए नोट जारी करते वक्त सरकार का दावा था कि इन नोटों को नकली में बदलना लगभग नामुमकिन है. लेकिन अब लगता है ये दावे महज दावे ही थे. पिछले कुछ दिनों से लगातार नए 2000 के नकली नोट के खेप पकड़े जा रहे हैं. 42 हजार के जाली नोटों के मिलने के बाद प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है. बिहार की किशनगंज पुलिस दंग है. पुलिस ने दो हजार के 21 नोट पकड़े हैं. जब इनके नकली होने की पुष्टि हो गई तो पुलिस के कान खड़े हो गए. वहीं पश्चिम बंगाल में मालदा में दो व्यक्तियों के पास से 2000 रुपये के चार नकली नोट जब्त किए गए.