उत्तर प्रदेश में आज तीसरे चरण की वोटिंग खत्म हुई. ऐसे में आज तक ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी व सांसद डिंपल यादव से बातचीत की. समाजवादी पार्टी व सरकार की कार्यशैली पर सवाल किए.साइकिल पर सैर के दौरान इस खास इंटरव्यू में अखिलेश के निशाने पर खासतौर पर बीजेपी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा में यूपी से बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी, लेकिन केंद्र सरकार ने जीत के बाद यूपी की जनता को भूल गई. और अब फिर चुनाव में वो बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. अपने मंत्री गायत्री प्रजापति पर लगे आरोपों पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि सीधे तौर पर उन पर कोई संगीन आरोप नहीं है.