मुंबई में गुरुवार को प्लेन हादसे की शिकार हुई लेडी पायलट के घर पर मातम पसरा है. एक होनहार महिला को मौत ने आगोश में ले लिया. एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे उन परिवारों का हाल जो इस वक्त शोक में हैं, टूट गए हैं. मध्यप्रदेश के मंदसौर में आठ साल की बच्ची से रेप पर लोगों का आक्रोश फूटा है. एक और एक ग्यारह में हम दिखाएंगे उस आक्रोश की तस्वीरें. पूरे देश में जबरदस्त बारिश हो रही है. जगह -जगह पानी भर रहे हैं और हादसे हो रहे हैं.मथुरा में भारी बारिश से सड़क पर इतना पानी भर गया कि एक बुलेरो कार पूरी तरह पानी में डूब गई. ये हादसा बेहद भयानक हो सकता था लेकिन किसी तरह कार में फंसे परिवार को बाहर निकाल लिया गया. कैसे हुआ ये हैरतअंगेज रेस्क्यू देखिए.