टोपी की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस बार इस विवाद के दायरे में हैं. योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेन बुधवार को मगहर गए थे. यहां वो कबीर की मजार पर भी गए. मजार के सेवादार ने उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की लेकिन योगी ने उन्हें रोक दिया. योगी आदित्यनाथ से टोपी रख लेने की गुजारिश की गई. लेकिन योगी ने टोपी लेने से भी इनकार कर दिया. फिर योगी वहां से निकलने का रास्ता देखने लगे. इस बीच केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा भी अंदर आ गए. लेकिन योगी ने कहा कि चलिए और वो तुरंत मजार से बाहर निकल गए. योगी पर मुस्लिम धर्मगुरु अब निशाना साध रहे हैं.