एक और एक ग्यारह में आज आपको दिखाएंगे भारतीय रेलवे के बारे में आंखें खोल देने वाली वो रिपोर्ट जिन्हें देखकर सफर करने से पहले आप हजार दफे सोचेंगे. आपको बताएंगे क्यों ट्रेन में सफर जान हथेली पर लेकर चलने जैसा हो गया है. बात उस गर्मी की भी होगी जो बढ़ती ही जा रही है. रुकने-थमने का नाम ही नहीं ले रही. बुलेटिन में आपको बिहार के उस इलाके में ले चलेंगे जहां आज भी विकास दूर की कौड़ी है और जहां एसएसपी जैसे सीनियर अफसर को भी नाव से ऑपरेशन करना पड़ता और एक और एक ग्यारह में पुष्कर के विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर की डरा देने वाली तस्वीरें दिखाएंगे जहां एक कुल्हाड़ी वाले सनकी ने कोहराम मचा दिया.देश को बुलेट ट्रेन का इंतजार है और भारतीय रेलवे मुसाफिरों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दे पा रही है. तीन तस्वीरें आपके सामने है. गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का एक पहिया चलती ट्रेन में टूट गया. एसी कोच का पहिया टूटने से एक महिला मुसाफिर को चोट लगी और पैसेंजेर को हंगामा करने पर मजबूर होना पड़ा. बिहार के समस्तीपुर में यात्रियों को इसलिए हंगामा करना पड़ा क्योंकि खून सुखा देने वाली गर्मी में भी मौर्या एक्सप्रेस के एसी कोच का एसी काम नहीं कर रहा था. यूपी के चंदौली में राजधानी एक्सप्रेस को चकनाचूर कर दिया गया क्योंकि ट्रेन लेट होने से नाराज पैसेंजर गुस्सा काबू में नहीं रख सके.