scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

एक और एक ग्यारह: पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

कर्नाटक से कोलकाता तक सियासी हलचलों का दिन है. पीएम मोदी बंगाल के दौरे पर हैं..एक और एक ग्यारह में हम बताएंगे क्या मोदी का दौरा बंगाल की विकेट पर नई पारी का आगाज है? कर्नाटक में कुमारस्वामी के सामने शक्ति परीक्षण का कांटा है..अध्यक्ष पद पर जेडीएस-कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की अग्निपरीक्षा है. तो सरकार बनते ही सीएम पद के लिए कांग्रेस की बेचैनी भी दिखने लगी है..कर्नाटक से होगी पूरी रिपोर्ट. कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की साजिश को ध्वस्त कर दिया..एक और एक ग्यारह में आपको आतंक की वो सीढ़ियां दिखाएंगे जिसका इस्तेमाल टेरर प्लान में होता है. साथ ही भारतीय रेलवे का कमाल भी दिखाएंगे जो किराया तो एसी कोच का वसूलती है लेकिन मुसाफिरों को भट्टी में तड़पने के लिए छोड़ देती है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में है..गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के शांतिनेकेतन में पीएम का लंबा कार्यक्रम है. मोदी ने शांतिनिकेतन में बांग्लादेश भवन का उदघाटन किया है..बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीन से उनकी कई कूटनीतिक मुद्दों पर बातचीत होनी है.शांतिनिकेतन में मोदी की मौजूदगी से पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल है. ममता बनर्जी भी शांतिनिकेतन में मौजूद होंगी. ममता बनर्जी ने प्रोटोकॉल के तहत आज पीएम की अगुआई की लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह मोदी के खिलाफ मुहिम की अगुआई ममता बनर्जी करती रही हैं उससे मोदी के बंगाल दौरे की अहमियत बढ़ जाती है.

Advertisement
Advertisement