पाकिस्तान को लेकर अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धारणा किसी से छुपी नहीं है, वो खुल्लमखुल्ला पाकिस्तान को आतंकवाद को पालने पोसने वाला बताते रहे हैं. उसी ट्रंप से अपनी तारीफ का सर्टिफिकेट लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ घूम रहे हैं. बुधवार की रात ट्रंप शरीफ में फोन पर बात हुई, पर क्या बात हुई ये तो वही जानते हैं लेकिन शरीफ कह रहे हैं कि ट्रंप तो उनकी शख्सियत के कायल हो गए.