खूफिया रिपोर्ट ने ये जानकारी दे कर हड़कंप मचा दिया है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद एलओसी पर आया था. हाफिज सईद के दौरे के एक हफ्ते बाद ही LOC पर नापाक हमला हुआ था, हमले में दो भारतीय सैनिक हुए शहीद.