scorecardresearch
 

आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान का हाथ: शिंदे

पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सीमा के घुसपैठ करने और दो भारतीय जवानों की हत्या के मामले में गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान का हाथ बताया है. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे ने कहा कि आतंक के खिलाफ हमारा रवैया सख्त है.

Advertisement
X
सुशील कुमार शिंदे
सुशील कुमार शिंदे

पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सीमा के घुसपैठ करने और दो भारतीय जवानों की हत्या के मामले में गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान का हाथ बताया है. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे ने कहा कि आतंक के खिलाफ हमारा रवैया सख्त है.

गृहमंत्री ने कहा कि हम इस तरह की आतंकी घटनाएं बर्दाश्त नहीं करेंगे. सुशील कुमार शिंदे ने भरोसा जताया कि आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए हम ज्यादा सतर्क रहेंगे.

शिंदे ने कहा, आतंकी घटनाओं के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी. रात के समय गश्त बढ़ाई जाएगी. शिंदे ने कहा कि हम किसी तरह की कोताही नहीं बरतेंगे. लातेहार नक्सली हमले के बाद एक शहीद के पेट में बम होने की बात पर उन्होंने कहा कि शव देखने गए दो तीन लोगों की मौत हो गई.

महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के सदंर्भ में शिंदे ने कहा कि हर पुलिस स्टेशन में एक महिला डेस्क होगा, ताकि महिलाओं को शिकायत करने में किसी तरह की परेशानी न हो.

Advertisement
Advertisement