सावन का महीना चल रहा है और ऐसे में हर ओर बम बम भोले का ही जयघोष है. आज सावन का चौथा सोमवार है. शिव के भक्त उनके दर्शन और पूजन को आतुर हो रहे हैं. इसीलिए आज हम आपको करवाएंगे 12 ज्योतिर्लिंग के अद्भुत दर्शन... तो चलिए निकलते हैं 12 ज्योतिर्लिंग की कल्याणकारी यात्रा पर.