कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि दिल्ली में टैंकर माफिया सक्रिय है और आप कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं. अदालत ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार कार्रवाई नहीं कर सकती है तो हम दिल्ली पुलिस को निर्देश दे सकते हैं. दरअसल 11 जून को ही आजतक ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए दिखाया था कि कैसे दिल्ली में टैंकर माफिया बिना किसी डर के पानी को बेचने का गोरखधंधा कर रहा है.