scorecardresearch
 
Advertisement

जाफराबाद में खत्म कराया गया धरना, अब सड़क पर पुलिस का पहरा

जाफराबाद में खत्म कराया गया धरना, अब सड़क पर पुलिस का पहरा

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के जिस जाफराबाद इलाके से हिंसा की चिंगारी भड़की उस जगह को अब प्रदर्शनकारियों से खाली करा दिया गया है. मंगलवार की रात पुलिस ने जाफराबाद स्टेशन के नीचे सीएए के विरोध में बैठी महिला प्रदर्शनकारियों को हटा दिया और सड़क को खाली करा दिया. सड़क पर ड़टे प्रदर्शनकारियों को हटाया जा चुका है और अब सड़क पर पुलिस का कड़ा पहरा है, पुलिस के अलावा सड़क पर कोई और दूर तक नजर नहीं आ रहा है. 22 फरवरी से जो प्रदर्शन हआ वो 25 फरवरी की रात तक चलता रहा, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली जलती रही और स्टेशन के नीचे बैठी महिलाओं की भीड़ प्रदर्शन में डटी रही. तीन दिनों तक हिंसा की आग में दिल्ली के जलने के बाद मंगलवार की रात पुलिस ने सीएए के खिलाफ बैठे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एक्शन लिया और उन्हें सड़क से हटा दिया. पुलिस ने जाफराबाद-मौजपुर रोड को खाली करा दिया.देखें वीडियो.

After three days into violence and reports of arson and attacks coming in even late Tuesday night, the Jafrabad sit-in protest led by women under the Metro station was cleared out by security officials. As protesters started moving away, police placed barricades lanes leading up to the main Jafrabad Road so they could not return. Watch the video.

Advertisement
Advertisement