कोरोना वायरस से जंग में सफाई कर्मचारियों का भी अहम योगदान है. आज लखनऊ के एडिशनल डीसीपी सेंट्रल चिरंजीव सिन्हा ने एक एनजीओ की मदद से सफाई कर्मचारियों को राशन के साथ-साथ मास्क, sanitiser व ग्लव्स बांटे ताकि वह साफ सफाई के दौरान अपना भी बचाव कर सकें.