राजधानी दिल्ली में झपटमारों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली के मयूर विहार इलाके में झपटमारी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दफ्तर से घर लौट रहे शख्स की 5 तोले की सोने बदमाशों ले लूट ली. सीसीटीवी में दिख रहा है कैसे एक आरोपी धीरे-धीरे लड़के का पीछा कर रहा है. जैसे ही वो लड़का ऑटो में बैठा वो उसकी चेन छीनकर भागा. लड़का उसके पीछे दोड़ता है लेकिन पहले से तैयार बाइक पर आरोपी कूदकर बैठता है और दोनों वहां से निकल भागते हैं. झपटमारी की ये वारदात 10 सेकेंड के अंदर अंजाम दिया गया.
CCTV footage of chain snatching has come into light from Mayur Vihar area, Delhi. In just 10 seconds, snatchers snatched a 5 karat gold chain from a man, returning from office. The video shows, two bike riders came to a man sitting in an auto, and snatched his chain. Watch video.