दिल्ली के लोकसभा चुनाव में किन्नर समाज ने जमकर वोट किया. किन्नर समाज ने आतंकवाद और बेरोजगारी से देश को मुक्त कराने के लिए अपना वोट दिया. किन्नर समाज ने इस दौरान कहा कि वे चाहते हैं कि देश के हिंदू-मुस्लमान और सब लोग एक होकर रहें. किन्नर समाज के लोंगो का यह मानना है कि उनके हित के लिए किसी पार्टी ने कभी कुछ नहीं किया है. किन्नर समाज ने दिल्ली के लोंगो से वोट करने की अपील की. देखिए संवाददाता सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.