scorecardresearch
 
Advertisement

ग्राउंड रिपोर्ट: दिल्ली हाईकोर्ट के जज का हुआ तबादला, वकीलों ने कर दी हड़ताल

ग्राउंड रिपोर्ट: दिल्ली हाईकोर्ट के जज का हुआ तबादला, वकीलों ने कर दी हड़ताल

दिल्ली हाईकोर्ट के जज मुरलीधर के तबादले के बाद शुरू हुआ विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली हाईकोर्ट की बार एसोसिएशन ने इस तबादले के फैसले के खिलाफ गुरुवार को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. जस्टिस मुरलीधर अपने कड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं और कई बार ऐसे फैसले सरकार के खिलाफ भी लिए गए हैं. उनके तबादले को लेकर बार एसोसिएशन ने अपनी आपत्ति इसलिए जताई है क्योंकि उनका मानना है कि अगर ईमानदार और निष्पक्ष जजों के तबादले न्यायिक व्यवस्था के लिए तो खतरनाक है ही, साथ ही इससे आम लोगों का इस व्यवस्था पर भी भरोसा और कम होगा.जस्टिस एस मुरलीधर का तबादले सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम द्वारा पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट में किया गया है और इस कॉलेजियम का नेतृत्व खुद मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे कर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट की बार एसोसिएशन हाईकोर्ट के तीसरे सबसे वरिष्ठ जज के तबादले की सिफारिश का न सिर्फ विरोध कर रही है, बल्कि वो कॉलेजियम को इस फैसले को वापस लेने का आग्रह भी कर रही है.

Advertisement
Advertisement