वो एक मासूम दो साल का बच्चा है. उसके पैरों पर सिगरेट से दागने के निशान हैं. उसके चेहरे को काटने की कोशिश की गई. उस मासूम के जिस्म को ज़ख्मी किया गया. उसे नशे की हालत में सड़क पर छोड़ दिया गया.