रणवीर के एनकाउंटर में अब उत्तराखंड पुलिस अपने ही बुने जाल में उलझती जा रही है. एनाकाउंटर की जीडी रिपोर्ट में ही कई पेंच हैं. रिपोर्ट पढ़कर एक सामान्य समझ का आदमी भी बता सकता है कि रणवीर के मुठभेड़ की कहानी में कई फर्जीवाड़े हैं.