देहरादून में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारे गए एमबीए छात्र रणवीर का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में किया गया. बाग़पत के निरोज़पुर गांव में रणवीर के अंतिम संस्कार के दौरान भारी तादाद में लोग पहुंचे थे. गांव वालों ने नम आंखों से रणवीर को अंतिम विदाई दी.