पुट्टपार्थी के श्री सत्यसाई सेंट्रल ट्रस्ट ने उन तमाम विवादों का जवाब दिया है जो सत्यसाई के देहांत के बाद सामने आए हैं. ताबूत को लेकर उठे विवाद पर ट्रस्ट का कहना है कि ताबूत का ऑर्डर ट्रस्ट ने नहीं दिया था बल्कि किसी भक्त ने वो ताबूत भेजा था. ट्रस्टी वी श्रीनिवासन ने कहा कि ट्रस्ट के वारिस का फ़ैसला बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा.