गंगा की लहरों के बीच पटना में शनिवार को नाव पलटने से दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. ऐसा हादसा जिसमें गंगा में डूबने से 21 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई दर्जन घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालांकि कई लोगों की अभी तलाश जारी है. हादसे का ये मंज़र रोंगटे खड़े कर देने वाला है.सिलसिलेवार तरीके से देखिए हादसा कब कहां और कैसे हुआ. हादसे के बाद हमेशा की तरह प्रशासन मुस्तैद नज़र आ रहा है. सवाल ये है कि ये मुस्तैदी हमेशा हादसा हो जाने के बाद क्यों दिखती है. पहले ही हादसों को रोकने के लिए सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए जाते?