दार्जिलिंग में गोरखा जन मुक्ति मोर्चा का आंदोलन हिंसक हो गया है. उपद्रवियों ने पुलिस थाने पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया है और पुलिस पर गोलियां भी दागी हैं. प्रदर्शनकारियों ने थाने को और एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और कई इलाकों में जोरदार पत्थरबाज़ी की. जिसे काबू करने के लिए कई जगह सुरक्षाकर्मियों ने लाठी चार्ज भी किया. आपको बता दें आज सुबह गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के मुखिया बिमल गुरुंग की गिरफ्तारी के बाद से ही कार्यकर्ता भड़के हुए हैं.