आजतक के मंच पर पहुंची मशहूर रागिनी डांसर सपना चौधरी. जहां उनसे पूछा गया कि इतनी कामयाबी- शोहरत के बाद क्या है उनका सपना? सवाल के जवाब के साथ ही सपना ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ीं कई बातें शेयर कीं. साथ ही 'तेरी आंख्या का यो काजल' समेत कई गानों पर डांस भी किया.
Dancer Sapna Chaudhary asked what is her ultimate wish on Aaj Tak Show Sapna ka Sapna.