निसर्ग तूफान के अलीबाग से टकराने के साथ ही मुंबई में भी तेज हवा के बाद बारिश शुरू हो गई. लेकिन जिस रफ्तार से ये तेज बारिश आई थी, उसी रफ्तार से ये चली भी गई. इस बीच तमाम तरह के बाजार और उनमें दुकानें खोल दी गईं.