scorecardresearch
 
Advertisement

जब अलीबाग-रत्नीगिरी में टकराया निसर्ग तूफान, देखें तबाही का ये मंजर

जब अलीबाग-रत्नीगिरी में टकराया निसर्ग तूफान, देखें तबाही का ये मंजर

सुपर तूफान निसर्ग तेजी से मुंबई की ओर बढ़ रहा है. आज डेढ घंटे पहले ये महातूफान महाराष्ट्र के अलीबाग से टकराया. उस वक्त हवा की रफ्तार प्रति घंटे 93 किलोमीटर थी. तूफान के आते ही समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं. पेड़ उखड़ने लगे, बिजली के खंभे जमीन पर आ गिरे. इसका आगाज मुंबई में भी दिखा, जहां तूफान से पहले ही पेड़ गिरे, बस स्टाप धराशाही हो गया. कोंकण तट पर बसे रत्नागिरी में तो तबाही का मंजर दिखने लगा. जहां छतें चादर की तरह उड़ गईं.

Advertisement
Advertisement