भारतीय नागरिक हामिद अंसारी की तरह पाकिस्तान के रहने वाले इमरान वारसी भी प्रेम की वजह से सीमा पार करके भारत चले आए थे. इस दौरान उन्हें जेल में रहना पड़ा. 10 बाद जेल से रिहा होने के बाद इमरान अपने वतन लौट रहे हैं. कराची के रहने वाले इमरान वारसी दस साल बाद अपने परिजनों से मिलेंगे. भारतीय जेल में रहने और उनकी रिहाई में किन लोगों का योगदार रहा इस बारे में उन्होंने विस्तार से आजतक से बताया. देखें वीडियो.
Crossing borders for love: Pakistan national Imran Warsi to walk free after 10 years in India's jail. A resident of Karachi, Warsi met with a similar fate as that of Indian national Hamid Ansari who recently returned home to India after spending 6 years in Pakistani prison.