भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शिखर धवन दिल्ली की मजलिस पार्क स्थित उस बस्ती में पहुंचे, जहां पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी रह रहे थे. शिखर धवन ने उनके बीच जाकर समय बिताया, साथ ही वहां रहने वाले बच्चों को क्रिकेट किट भी डिस्ट्रीब्यूट की. इसके साथ ही शिखर धवन ने इस बस्ती में रहने वाले लोगों को पोर्टेबल टॉयलेट भी प्रदान किए ताकि सैनिटाइजेशन का पूरा ये लोग ख्याल रख सके और इस महामारी से बच सकें. आजतक संवाददाता सुशांत मेहरा से शेखर धवन ने इंडिया और चाइना और कोरोना महामारी जैसे मुद्दे पर खुलकर बात की ओर अपनी राय रखी.