गाय को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट की सरकार को बड़ी सलाह दी है....हिंगोनीया गौशाला मामले की सुनवाई के दौरन कोर्ट ने गोकशी पर उम्र कैद देने की सजा का प्रावधान रखने की बात कही है इतना ही नहीं गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने का सुझाव दिया गया है...एसीबी एडीजी को निर्देश दिया है कि हर तीन माह मे गोशाला की रिपोर्ट तैयार करे...वहीं यूडीएच सचिव और निगम आयुक्त महीने में एक बार करे गौशाला का दौरा करें....कोर्ट ने वन विभाग को आदेश दिया है कि हर साल गौशाला में पांच हजार पौधे लगाए...